||हा मै यह दुनिया छोड़ जाऊंगा||

||हा मै यह दुनिया छोड़ जाऊंगा||


की कच्ची डोर सा सारे रिश्ते तोड़ जाऊंगा।

हां मैं यह दुनिया छोड़ जाऊंगा।।


की मुश्किलों से डरा नहीं हर वक्त लड़ा हूं मैं।

मगर लिखकर एक नया दौर जाऊंगा

हां मैं यह दुनिया छोड़ जाऊंगा।।


हसरते अभी भी बाकी है मुझ में

अभी भी मेरी चाहत अधूरी है

मगर न जाने क्यों अब ये वादे तोड़ जाऊंगा

हां मैं यह दुनिया छोड़ जाऊंगा।।


कि रूठना मनाना मुझसे होता नहीं

रातें कट जाती है मगर सोता नहीं

भरोसे खास पर चोट लगी है मेरे

अब इतना नहीं सह पाऊंगा

हां मैं यह दुनिया छोड़ जाऊंगा।।


रोएंगे ना शायद वो

मगर फिर भी उनकी आंखें नम कर जाऊंगा

टूट गया हूं मैं

रिश्ते नहीं निभा पाऊंगा

हां मैं यह दुनिया छोड़ जाऊंगा।।


की फुर्सत से बनी लाजमी चाल का शिकार हुआ हूं मैं

शायद फिर एक बार बीमार हुआ हूं मैं

और कामयाबी का जश्न सरेआम छोड़ जाऊंगा

हां मैं यह दुनिया छोड़ जाऊंगा।।




बहुत अच्छे निभाए रिश्ते मेरे अपनों ने

मगर कह के उनको फरेबी छोड़ जाऊंगा

कब्र में गिर लूंगा जरूर

मगर अपनों के लिए तमाम जमीन छोड़ जाऊंगा

हां मैं यह दुनिया छोड़ जाऊंगा।।


की शोर करीबियों का ना आने दिया जाए

मुझे उल्फत से ही सही मगर अब जुदा किया जाए

तमाम रश्मो को एक बार तोड़ दिया जाए

हां मुझे मेरे हाल पर छोड़ दिया जाए

मैं सहकर ना अब शायद लड़ पाऊंगा

हां मैं यह दुनिया छोड़ जाऊंगा।।


कि दामन मेरा खुशियों से भरने वाले

मुझे लूटे जा रहे हैं

कह कर मुझे अपना बस शायद रिश्ता बचा रहे हैं

और शायद उन पर पाबंदियां लगानी गलत हो जाएंगी

क्योंकि अब खुद के वजूद के लिए लड़ नहीं पाऊंगा

हां मैं यह दुनिया छोड़ जाऊंगा।।


एक तरफा मुसीबतों का चोला है मेरा

दर्द जहन से जाता नहीं है

खैर छोड़ो अब क्या बोलूं

शायद अब यह चेहरा किसी को भाता नहीं है

अब इत्तेफाक से भी उनसे मिल ना पाऊंगा

हां मैं यह दुनिया छोड़ जाऊंगा।।

Post a Comment

10 Comments

  1. ✌️✌️✌️✌️😥😥😓😓

    ReplyDelete
  2. Kya baat hai......
    Itne bade dard ko likh diye ho.....
    Itne tareeko sw.
    Bht khoob

    ReplyDelete
  3. True emotions .......
    Very nice...

    ReplyDelete
  4. Shabd padho to....hme khushi milti hqi padhke ki kitna avha likha hai
    Aur dard padhu to ......hme bhi...dard feel hota hai...
    This is real writes....of yours....

    ReplyDelete
  5. Kya likhte ho bhai.....
    Jo feeling arjit singh k gaane sunne ke baad ati h waise hi aapki ye likhi lines bhi...,.
    Gzzbb dhha rhe ho bhai

    ReplyDelete
  6. Bht khoob pr emotional bhi.....
    Bht hi badhiya....☺️🤗

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)

Close Menu