देशभक्ति शायरी हिन्दी | Patriotic Shayari

देशभक्ति शायरी हिन्दी | Patriotic Shayari

देशभक्ति शायरी हिन्दी | Patriotic Shayari


थरथर कांपे विद्रोही जब हम मैदान में खड़े हुए

चर चर गर्दन उड़ गई जब वीर सपूतों के बाण चले

लाखों कर्तन कट गई मगर एक अश्रु ना आया था

भारत मां के खातिर बच्चे बच्चे ने लहू बहाया था।।


भूल गए तुम पन्ना को जिसने अपने बेटे का बलिदान दिया

भूल गए लक्ष्मी को जिसने नारी को सम्मान दिया

अंग्रेजों को ललकारा उसने उनका काम तमाम किया

फिर हमने सुनी वही एक कहानी थी

अरे खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी


शिथिल हो जाए शरीर तो चट्टानों से लड़ जाते हैं

सर कट जाए फर्क नहीं हम खाली इधर से भी लड़ जाते हैं


याद है तुमको या भूल गए

बर्बरता से कैसी पृथ्वी की दोनों आंख निकाली थी 

मगर भारत मां के पुत्र ने उनकी लाज बचा ली 

 राजपूत के वंशज ने दूध का कर्ज चुकाया था

मोहम्मद गौरी को बिना आंखों के मार गिराया था

 मोहम्मद गौरी को बिना आंखों के मार गिराया था।।

देशभक्ति शायरी हिन्दी | Patriotic Shayari


लगता है वीर शिवाजी महाराणा को भूल गए

भूल गए इस धरती पर कैसा नन्हा बालक शेर से लड़ जाता है

आगे चलकर शासन कर शेरशाह कहलाता है।।


मगर यहां भी विजय बिगुल बजते बजते रह जाता है

अपना ही कोई भाई विद्रोही से मिल जाता है

जय सनातन भूमि पर एक फिर एक अपराध हो जाता है

मातृभूमि के खातिर भाई भी मारा जाता है 

मातृभूमि के खातिर भाई भी मारा जाता है ।।

देशभक्ति शायरी हिन्दी | Patriotic Shayari


मातृभूमि के खातिर पीढ़ी पर पीढ़ी लड़ती आती हैं

यह भूमि ही ऐसी है

यह माए मांगे सुनी होने पर भी

बच्चों को रण कौशल सिखलाती हैं

 बच्चों को रण कौशल सिखलाती है ।।


बच्चों ने भी मान रखा दूध का कर्ज चुकाया है

विश्वविजय तिरंगे को पूरे विश्व में फहराया है

पूरे विश्व में फाहराया है ।।


Post a Comment

3 Comments

  1. Awsome poetry Ravitanshu bhai , bahot achha likha aapne 😍😍🥰🥰🥰

    ReplyDelete
  2. Awsome poetry Ravitanshu bhai , bahot achha likha aapne 😍😍🥰🥰🥰

    ReplyDelete
  3. Mind blowing write ups 👏🏼😍🙏🏼

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)

Close Menu