मेरे वतन के फौजी

||मेरे वतन के फौजी||



 इबादत ए खास में झुकाया जब सर हमने

लोग खुदा का नाम लेते रहे और हम वतन कह चले ।।


पूछ ली थी शान उसने मेरी

कुछ और सोचती इससे पहले नूरे जन्नत मुंह से हिंदुस्तान निकल गया ।।


बहुतों ने नफरत पाली इसके लिए

मगर हमारा तो सनम हो गया

हम फौजी हैं ना जनाब जब तक जिंदा है माथे पर

और गिरते ही हमारा तिरंगा हमारा कफन हो गया।।




कि कुदरत का साफा नरम हो गया

फिर क्यों माहौल इतना गरम हो गया

खैर कोई बात नहीं अभी फिकर ना करो

अभी जिंदा है वह जिनका खुदा बस उनका वतन हो गया।।


सबके बस की बात नहीं आसान यह राह नहीं

और मौत अरे छोड़ो मियां,,,, कफन में तिरंगा हो इससे बड़ी हमारे लिए कोई चाह नहीं ।।


सरहद छोड़ो लोगों ने गुलिस्ता बांट रखे हैं

खुदा ईश्वर और फरिश्ते बांट रखे हैं

और पहचान हमारी इतनी कि हम हिंदुस्तानी हैं शायद इसीलिए एक होकर चलते हैं।।

वरना यारों लोगों ने तो अपने ही भाइयों से अपने मंका बांट रखे है ।।




शोर बच्चों का कानों तक आ गया होगा।

मेरे खुदा तुझे भी अब सुनने में आ गया होगा।

और मन्नत बस इनकी इतनी है कि वतन पर मरना है।

शायद कोई फिल्मी हीरो नहीं,,, बच्चों के जहन में कोई फौजी आ गया होगा।।


सुनाई दे अगर हलचल तो बताना हमें

दिल के जज्बात हंसकर जताना हमे 

पर याद रखना हम हिंदुस्तानी हैं

अचानक मरने लगे तो बस एक बार फौजी से मिलाना हमें। ।।


खास कर फौजी भाइयों को समर्पित ।।

Post a Comment

10 Comments

  1. Salam un fauziyon ko jinhe jindagi se jyada pyaar us teen rang ke kadan se hai......
    Really GREAT....
    REAL SPIRITS

    ReplyDelete
  2. Mere vatan ki mitti vatan ke jaabnj fauziyo ko dil se salam karti hai

    ReplyDelete
  3. Behd umda likha hai...
    Sirf kalam se hi nhi dil ki kalam ka bhi istemal kiya gya hai...
    Behad khoob

    ReplyDelete
  4. Noor-e- jannat__- hindustan....😍😍
    Mashallah....
    Behad khoob behtreen

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)

Close Menu