Birthday Love Special

 ||Birthday Love Special||



कि ना जाने क्यों ये दिल मचल गया है

शोर दिल का सब तक पहुंच गया है 

और कैसे खामोश रहूं 

आज वो दिन है जब मेरा फरिश्ता मेरे इस जंहा में आ गया है ।


हंसी हो गया समा 

बिन मौसम बहार लाया 

और हो क्यू ना ये समा रंगीन 

आपका जन्मदिन मानो हमारा त्योहार आया ।।


खुश नसीब हू जो ये पल देखता हूं

मै हर पल तुम्हे करीब देखता हूं 

और मुबारक हो तुम्हे ये जन्मदिन 

मै अपनी नजरों में तुम्हारा कल देखता हूं ।



शुक्रगुजार हूं मै उस दिन का जिस दिन तुम इस जहा में अाई

शुक्रगुजार हूं उस शाम का जब तुम मुस्कुराई 

शुक्रगुजार हूं मै उस चांद का जिससे तुम्हारी तुलना कराई

हा शुक्रगुजार हूं मै अपनी जिंदगी का जो तुम मेरी जिंदगी में अाई ।।


नूर तुममें खुदा से आया है 

ऐसा लगता है मानो खुशियों ने तुम्हे सजाया है 

और सादगी तुम्हारी हय क्या कहना 

बस ये समझो शुक्रगुजार हूं मै उस दिन का जिस दिन वो खुदा तुम्हे जमी पर लाया है ।। 



अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकानाएं ।।

Post a Comment

6 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)

Close Menu