Heart Broken Shayari In Hindi | Toote Dil Ki Shayari

Heart Broken Shayari In Hindi | Toote Dil Ki Shayari

broken heart shayari, broken heart shayari 2 line, broken heart shayari in hindi, a heart broken shayari,broken heart shayari boy,broken heart boy shayari in hindi, broken heart best shayari, broken heart shayari for girl

Heart Broken Shayari In Hindi | Toote Dil Ki Shayari


 कभी कभी जो पास वो आपका खास नहीं होता 


ना ही उसको आपकी फ़िक्र होती है 


पर हा वो जरुर पास होता है 


जो बस गुस्सा होता है पर हमे उसके पास होने का अहसास नहीं होता ।।




जो सुनते थे हर बात मेरी उन्हें हमारी आवाज से दिक्कत हो रही है 


या खुदा छीन लो हमसे ये जिंदगी हमे अपनी सांसों से नफ़रत हो रही है ।।



ये हवाएं मेरे खिलाफ क्यू है 


ये फिजाएं इतनी साफ क्यू है 


और टूट रहा है रिश्ता मुझसे 


मेरे साथ ये बेहिसाबी का इंसाफ क्यू है ।।




खास हो कर भी हम खास ना रहे


बेशक हर उम्र का वादा था पर अब साथ ना रहे ।।




दौर ये तन्हाई क्या सुनाए तुम्हे 


कुछ अपने है जो अपने नहीं रहे ।।



Heart Broken Shayari In Hindi | Toote Dil Ki Shayari


वजह जानता हूं मै मुझसे रूठने की 


मगर हर बार सफाई दू ये सही तो नहीं ।।




उन्हें चाहत थी हमारी हम ही से कहा नहीं 


क्या खाक बोलते जनाब जब कुछ सुना नहीं ।।



वादे कर के भुलाए जा रहे है 


नए नए दोस्त बनाए जा रहे है 


मगर या खुदा किसी को मेरे जैसी किस्मत ना देना 


हम सुधरे गए उनके लिए ,,,और वो ही हमे जालिम बताए जा रहे है ।।



बेइंतहा है यहां उनकी यादों का आना जाना 


कोई उनसे पूछो मेरा नाम भी याद है या भूल गई ।।


Heart Broken Shayari In Hindi | Toote Dil Ki Shayari


उसे याद ना करू ये बात खुद को समझा चुका हूं मै 


मगर ना जाने क्यों हर पल बस उसकी बाते कर रहा हूं मै।।



फ़र्ज़ निभाते निभाते जिंदगी रह गई

 

या खुदा मुझे भी अब हमसफ़र चाहिए ।।




फ़िक्र हो जाती है हमे उनकी 


वरना मौत मिलने के बाद लोग जिंदगी का क्या करते है ।।



जिंदगी जी कर भी वो सुकून नहीं मिला यार


जो बस तुम्हारे हाथो में दम छोड़ने से मिलेगा ।।

Post a Comment

6 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)

Close Menu